पीएम मोदी को उनकी पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी

Image credit: english.sakshi.com

Author: Shruti

भाई बहन का पावन अवसर रक्षा बंधन को अब बस 2 दिन बाकी है। यह दिन भाई और बहनों के लिए बेहद खास माना जाता है। साथ ही यह त्यौहार भाई बहन का अटूट रिश्ता कायम रखने के लिए मनाया जाता है। 
आज हम आपको इससे जुड़ी एक खास बात बतातें हैं। क्या आपको पता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहन है जो उन्हें 26 साल से राखी बांध रही है। तो आपको बता दें की यह प्रधानमंत्री मोदी की अपनी बहन नहीं है, बल्कि यह उनकी पाकिस्तानी बहन है जिनका नाम है क़मर मोहसिन शेख। 
जिस वक्त पीएम मोदी कार्यकर्ता के तौर पर और संघ से जुड़े हुए थे उस वक्त ये रिश्ता शुरु हुआ था। हर साल की तरह इस साल भी उनकी बहन ने पीएम मोदी के लिए विशेष राखी भेजी है।  
आपको बता दें की क़मर मोहसिन शेख पीएम से पहली बार दिल्ली में मिली थी, तब पीएम मोदी को पता चला कि वे कराची से है और उन्होंने यहां शादी की है। उस वक्त पीएम ने शेख को बहन कहा था। शेख का कोई भाई नहीं है तो वे पीएम मोदी को राखी बांधती है। हालांकि शेख खुद राखी बांधना चाहती है, लेकिन कोरोना की वजह से वह एसा नहीं कर सकती।
शेख ने पीएम मोदी पीएम मोदी के लिए एक कवितानुमा पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने कोरोना संकट में मोदी के काम की सराहना की है और लंबी उम्र की कामना भी की है। साथ ही प्रधानमंत्री के लिए प्रख्यात लेखक पद्मश्री गैरेंद्र पटेल की लिखी किताब ‘कमर जहान’ भी भेजी है।

Comments

Popular posts from this blog

जानिए कपिल के इस सवाल पर कंगना का क्या था जोरदार जवाब

कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव, बढ़ रही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या