कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाए गए विपक्षी नेताओं के बैठक में पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे
Author: Divya Bharti
शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं के बारे में बात करते हुए वर्चुअल मीटिंग के बारे में बताया और कहा की मीटिंग में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे।
इस बैठक में राज्यों में 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी। इस बैठक की जानकारी संजय राउत ने मीडिया कर्मियों को आज दी है। आज के होने वाले इस बैठक में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री समेत एनसीपी नेता को भी निमंत्रण किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा संवैचारिक पार्टी में एनसीपी को भी निमंत्रण गया है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री समेत 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली की सबसे बड़ी पार्टी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को आमंत्रित नहीं किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में हाल में ही खत्म हुए संसद के मानसून सत्र, कोविड 19 महामारी की व्यवस्था, आर्थिक मंदी, पेगासस प्रकरण और किसान आंदोलन से संबंधित मामले चर्चा के विषय होंगे।
Comments
Post a Comment