जानिए कपिल के इस सवाल पर कंगना का क्या था जोरदार जवाब
कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'थलाइवी ' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। थलाइवी फिल्म जयललिता की बायोपिक है और कंगना इस फिल्म में जयललिता का किरदार अदा कर रही हैं। कई जाने माने सुपर स्टार्स अक्सर कपिल शर्मा शो में अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आते रहते हैं। कंगना भी अपने फिल्म के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा शो में पहुंची। बिंदास रहने वाली कंगना इससे पहले भी कई बार इस शो में आ चुकी हैं और अपनी बातों से सबका दिल जीता है। कपिल भी अक्सर अपने मेहमानों से थोड़े शरारती अंदाज में नजर आते रहते हैं। ट्विटर पर आने के बाद कंगना कई विवादों से घिर गई थी और अब कुछ समय पहले हीं कंगना को ट्विटर से बैन कर दिया गया है। इस पर कपिल ने भी कंगना से थोड़े शरारती अंदाज में पूछ दिया की इन दिनों आप पर कोई विवाद नही चल रहे इस पर कैसा महसूस हो रहा है और जितने सिक्योरिटी आपके पास है उतने सिक्योरिटी हमें रखने के लिए क्या करना होगा। कपिल के इन सवालों पर कंगना ने बड़े हीं खुले अंदाजो में हस कर जवाब दिया की बस सच बोलते रहिए।